Posted inव्यवसाय

आप भी रखते हैं एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड तो जरूर पढ़ें यह नया नियम, वरना डाउन हो जाएगा सिबिल स्कोर

Credit card rules: भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अब सिर्फ शॉपिंग तक सीमित नहीं है बल्कि कई जरूरत के लिए लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। कई ऐसे लोग हैं जो एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना आपकी मुश्किल खड़ा कर सकता है लेकिन अगर आप समझदारी से इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको काफी फायदा भी हो सकता है।

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने पर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री मजबूत होती है इसके साथ ही बिलिंग भी समय पर हो जाती है। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल समझदारी से करें क्योंकि ज्यादातर मामलों में एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से सिविल स्कोर पर नकारात्मक असर पड़ता है और सिविल स्कोर डाउन हो जाता है।

कम समय में कई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से आपका क्रेडिट score घटता है और प्रोफाइल पर हार्ड इंक्वारी बढ़ जाती है जिससे सिबिल स्कोर गिर जाता है।

नए बैंकिंग नियम के अनुसार ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना गलत बात नहीं है लेकिन आपको फाइनेंशियल डिसिप्लिन का पालन करना होगा। आप अगर स्मार्टली क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी परेशानी नहीं बढ़ेगी। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय आपको सही समय पर पेमेंट करना होगा वरना आपका क्रेडिट स्कोर घट सकता है। अगर आपका क्रेडिट हिस्ट्री घटना है तो आपका सिबिल स्कोर डाउन हो जाएगा जिससे आपको बैंकिंग से जुड़े कार्यों में परेशानी होगी और लोन मिलना भी मुश्किल हो जाएगा।