Posted inव्यवसाय

फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम, दिसंबर के महीने में 18 दिन बंद रहेंगे BANK, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

December Bank Holidays List: चंद दिनों बाद नवंबर का महीना खत्म होने वाला है। साल की आखिरी महीना दिसंबर की शुरुआत होने वाली है। दिसंबर के महीने में बैंकों में लंबी छुट्टियां रहने वाली है। अगर आपको कोई बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो फटाफट निपटा लीजिए क्योंकि दिसंबर के महीने में बैंकों में 18 दिन की छुट्टी रहेगी।

दिसंबर के महीने में आरबीआई के द्वारा अलग-अलग राज्यों में कई क्षेत्रीय त्यौहार और विशेष अवसरों को लेकर बैंक हॉलिडे की घोषणा की गई है। 1 दिसंबर में इंडीजीनस फेथ डे अरुणाचल प्रदेश में मनाया जाएगा जिसकी वजह से वहां बैंक बंद रहेगा इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन छुट्टियां रखी गई है। तो आईए देखते हैं छुट्टियों की पूरी लिस्ट…

ऑनलाइन काम पर नहीं पड़ेगा असर

बैंकों में छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन कम पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा। यूपीआई के जरिए एटीएम के जरिए आप लेनदेन कर सकते हैं। हालांकि अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम होगा तो ऐसे काम प्रभावित होंगे।

दिसंबर के महीने में छुट्टियों की पूरी लिस्ट


1 दिसंबर सोमवार राज्य उद्घाटन दिवस नागालैंड
3 दिसंबर बुधवार सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व गोवा
5 दिसंबर शुक्रवार शेख अब्दुल्ला जयंती जम्मू-कश्मीर
12 दिसंबर शुक्रवार पा टोगन संगमा मेघालय
13 दिसंबर शनिवार दूसरा शनिवार पूरे देश में
18 दिसंबर गुरुवार गुरु घासीदास जयंती छत्तीसगढ़
19 दिसंबर शुक्रवार गोवा मुक्ति दिवस गोवा
24 दिसंबर बुधवार क्रिसमस मेघालय, मिजोरम
25 दिसंबर गुरुवार क्रिसमस पूरे देश में
26 दिसंबर शुक्रवार शहीद उधम सिंह जयंती हरियाणा
27 दिसंबर शनिवार गुरु गोबिंद सिंह जयंती चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा
30 दिसंबर मंगलवार यू कियांग नांगबाह पुण्यतिथि मेघालय
31 दिसंबर बुधवार नया साल मिजोरम, मणिपुर