Indian Railways: इंडियन रेलवे के द्वारा दिव्यांग यात्रियों को सुरक्षित और किफायती यात्रा कराने के लिए 616 रियायती कार्ड जारी किए गए है । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने जानकारी दिया कि वृत्तिय वर्ष के दौरान अप्रैल से अब तक कोटा मंडल के ओर से अलग-अलग श्रेणी में 616 दिव्यांग रियायती कार्ड जारी कर दिया गया है। सितंबर महीने में 110 कार्ड जारी किया गया। रेलवे के द्वारा यह कदम दिव्यांग रेल यात्रियों को सहज सम्मानजनक और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाया गया है।
दिव्यांग सेल प्रभारी जयराम मीणा ने जानकारी दिया कि रियायती प्रमाण पत्र के प्रारूप में भी बदलाव किया गया है। अब दृष्टिहीन यात्रियों के लिए अलग से प्रारूप तैयार किया गया है। इंडियन रेलवे के द्वारा दृष्टिहीन, मानसिक रूप से अस्वस्थ और सुनने में कमजोर यात्रियों को 25% से लेकर 75% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। पहले सभी दिव्यांगों के लिए एक ही प्रारूप फॉर्म रखा गया था लेकिन अब दृष्टिहीन यात्रियों के लिए अलग प्रारूप फॉर्म रखा गया है। अगर दृष्टिहीन तनाव परसेंट से अधिक है तो इस पर बड़ी रियायत मिलेगी।
दिव्यांग के साथी को भी मिलेगी रियायत
किसी दिव्यांग व्यक्ति के साथ यदि उसका साथी यात्रा कर रहा है तो उसे भी सामान रियायत दिया जाएगा। रियायत की जानकारी रेलवे के द्वारा सॉफ्टवेयर में अपलोड कर दिया जाएगा ताकि टिकट बुकिंग करते समय उन्हें विशेष डिस्काउंट दिया जा सके।