Posted inव्यवसाय

Business Idea: आज ही शुरू करें ये बिजनेस दिवाली तक बन जाएंगे मालामाल, होगी नोटो की बारिश

Business Idea: आज के समय में हर व्यक्ति बिजनेस स्टार्ट करना चाहता हूं लेकिन पैसों की कमी के वजह से वह बिजनेस स्टार्ट नहीं कर पता है। कुछ ऐसे बिजनेस है जिसे कम खर्चे में स्टार्ट किया जा सकता है और कमाई भी अच्छी होती है।

त्यौहारी सीजन छठ दिवाली सिर्फ खुशियां ही नहीं लाते हैं बल्कि छोटे-छोटे पार्ट टाइम व्यवसाईयों के लिए कमाई का सुनहरा अवसर भी लेकर आते हैं। इस दौरान मिट्टी के दिए सजावटी सामान इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स पूजा सामग्री और फूलों की मांग काफी बढ़ जाती है। लोग अपने घर को सजाने के लिए तरह-तरह के सामग्री की खरीदारी करते हैं। ऐसे में आप छोटा निवेश करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

सबसे बड़ी बात है कि आप पढ़ाई या पार्ट टाइम बिजनेस के साथ भी इन बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।आप अगर स्मार्ट प्लानिंग करें तो सही उत्पाद चुनकर आप 2 से 3 महीने में काफी अच्छी कमाई कर पाएंगे। हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिसे स्टार्ट करके आप कम समय में मालामाल बन सकते हैं।

सजावटी सामान का बिजनेस

त्योहारों पर घर दुकान और गलियों को सजाने की होड़ लगी रहती है ऐसे में होम डेकोरेट प्रोडक्ट्स प्लास्टिक इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की बिक्री करके आपका के अच्छे कमाई कर सकते हैं। छोटे शहरों या समिति के बाहर गाड़ियों पर रखकर भी आप इन सामानों को बेच सकते हैं।

मिट्टी के दिया का बिजनेस

दिवाली के अवसर पर आप मिट्टी के दिया का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और मिट्टी का दिया बेचकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। मिट्टी का दिया बनाने के लिए आप छोटी मशीन का उपयोग कर सकते हैं या फिर हाथ से भी आप मिट्टी का दिया बना सकते हैं।

पूजा सामग्री से कर सकते हैं कमाई अगरबत्ती धूप कपूर चंदन और होली जैसे पूजा सामग्री की मांग पूरे साल बनी रहती है और त्योहारों में तो यह दोगुनी कीमत पर बिकते हैं। 200 से ₹5000 तक निवेश करके आप इसका बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और फेस्टिव सीजन में आप बेहद कम खर्चे में अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक लाइट का बिजनेस

त्योहार के अवसर पर लोग घर और गली की सजावट के लिए इलेक्ट्रॉनिक लाइट की खरीदारी करते हैं आप इस सीजन थोक भाव में इसकी खरीददारी करके काफी अच्छा कमाई कर सकते हैं।

फूलों का बिजनेस

सर दिवाली जैसे त्यौहार में फूलों की मांग बढ़ जाती है ऐसे में आप इस बिजनेस को स्टार्ट करके काफी अच्छी कमाई कर मालामाल बन सकते हैं।