Posted inव्यवसाय

EPFO नें कर्मचारियों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, पेंशन को लेकर नया नियम लागू , देखें

EPFO New Guidline: ईपीएफओ ने कर्मचारी पेंशन योजना से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर बड़ा स्पष्टीकरण जारी किया है। नए सर्कुलर के अनुसार कंपनियों की गलती से अगर पेंशन योगदान गलत खाते में जाता है तो उसे सुधारा जा सकेगा।

ईपीएफओ के अनुसार कई मामलों में नियुक्ताओं से दो तरह की चूक हो जाती है, पहले ऐसे कर्मचारियों के ऐसे खाते में पैसा जमा कर दिया गया जो पेंशन योजना के पात्र नहीं थे। दूसरी गलती उन कर्मचारियों से जुड़ी होती है जो आईपीएस की हकदार थे लेकिन उनका पेंशन अमाउंट पीएफ खाते में चला गया इससे उनका पेंशन रिकॉर्ड पर असर पडने की आशंका थी।

ईपीएफओ ने साफ किया है कि अगर किसी आरोग्य कर्मचारियों के ऐप्स खाते में पैसा जमा हो गया है तो उसे रकम की गणना दोबारा होगी और ब्याज जोड़कर पूरी राशि सही खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

इसके साथ ही साथ गलती से जोड़ा गया पेंशन सर्विस पीरियड रिकॉर्ड से हटाया जाएगा ताकि भविष्य में इसलिए ट्रक की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। ईपीएफओ ने भरोसा दिलाया है कि इन सुधारो से कर्मचारियों को कोई वृतीय नुकसान नहीं होगा।