Posted inव्यवसाय

Bank Account में है जीरो बैलेंस फिर भी कर पाएंगे UPI Payment, बेहद आसान है तरीका, देखें

UPI New Rule: गूगल पे, Paytm, फोन पे और भीम एप के जरिए कुछ सेकंड में ही लोग ZUPI पेमेंट कर लेते हैं। UPI I’D आपके बैंक अकाउंट से लिंक होती है और कई बार बैंक अकाउंट में बैलेंस कम होने पर या बैलेंस नहीं होने पर पेमेंट डिक्लाइन हो जाता है जिससे हमें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से बैंक अकाउंट मे बैलेंस जीरो होने पर भी आप आसानी से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे।

नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिक्योरिटी लाइन लिंक करने के सर्विस ‘ क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई ‘ देता है। क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई सर्विस का ऐलान अप्रैल 2023 में किया गया था और यह एक तरह का डिजिटल क्रेडिट कार्ड है जो प्री अप्रूव्ड लोन के तहत जैसा काम करता है।

क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई में क्रेडिट कार्ड के जैसे कस्टमर को खर्च करने के लिए एक लिमिट अमाउंट मिलता है। इसके लिए आपको उसे बैंक में अप्लाई करना होता है जहां आपका पहले से अकाउंट है और यह अकाउंट आपके यूपीआई आईडी से लिंक होता है। बैंक से अप्रूवल मिलने के बाद आपके अकाउंट में पैसा हो या ना हो आप यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे।

आप जितना अमाउंट खर्च करेंगे बैंक आपसे उतने का ही ब्याज लेगा। पैसा चुकाने के लिए आपको 45 दिन का समय मिलेगा और इस दौरान बैंक आपसे किसी भी तरह का ब्याज नहीं लेता है। 45 दिन के बाद अगर आप पैसा नहीं चुके हैं तब आपको ब्याज देना होता है।