Loan Without CIBIL Score : सिबिल स्कोर फाइनेंशियल रिपोर्ट कार्ड है जो पिछले लोन के रीपेमेंट की हिस्ट्री को दिखाता है। अगर आपका सिबिल स्कोर गिरा हुआ है तो बैंक हाई रिस्क ग्राहक समझ कर लोन देने से मना कर देते हैं।
इसका यह मतलब नहीं है कि पैसे मिलने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। कई ऐसे रास्ते हैं जिसके मदद से आप आसानी से लोन का जुगाड़ कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं सिविल स्कोर खराब हो तो भी कैसे लोन लिया जा सकता है।
पहला तरीका-जॉइंट लोन
अगर आपकी इनकम रेगुलर है और आपका सिबिल स्कोर कम है तो आप जॉइंट लोन ले सकते हैं। इसमें आपके परिवार के किसी उसे सदस्य को एप्लिकेंट बनाना है जिसका सिबिल स्कोर अच्छा हो। जॉइंट लोन लेंगे तो आपका लोन चंद मिनट में पास हो जाएगा।
NBFC Loan
अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आप NBFC लोन। यह कंपनी है थोड़ा ज्यादा ब्याज लेकर भी लोन दे देती है और इसमें केवाईसी की प्रक्रिया भी आसान है।
एडवांस सैलेरी लोन
आज कई कंपनी और फिंच प्लेटफार्म आपकी सैलरी के आधार पर एडवांस लोन दे सकता है। आप अपने मासिक सैलरी के 2 से 3 गुना तक लोन ले सकते हैं।
गोल्ड लोन
अगर आपके घर में सोना रखा है तो आपको आसानी से गोल्ड लोन मिल जाएगा। सोने के कीमत के लगभग 70 से 75% तक आपको काफी अच्छा गोल्ड लोन मिल जाएगा और इसमें जोखिम भी जीरो होता है।