Posted inव्यवसाय

सरकार का बड़ा फैसला, इन महिलाओं को दिवाली पर मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर, जानें पूरी खबर

Free gas cylinder: उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। इस दिवाली योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा किया है कि सभी पात्र लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। यह सुविधा यूपी मुफ्त गैस सिलेंडर योजना के अंतर्गत मिलेगी। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में दिवाली और होली दोनों अवसर पर मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया जाता है।

इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ विशेष रूप से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में नामांकित महिलाओं को मिलेगा। योजना के अंतर्गत सरकार त्योहारों के दौरान पात्र महिलाओं को एक मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदान करती है। हालांकि पहले पैसा चुकाना होता है बाद में सब्सिडी के रूप में पूरी राशि वापस मिल जाती है। आसान शब्दों में कहे तो सरकार के द्वारा गैस सिलेंडर लेने के बाद महिलाओं को गैस सिलेंडर का पैसा वापस दे दिया जाता है।

इन शर्तो का करना होगा पालन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को ईकेवाईसी करनी जरूरी है। महिलाओं को उज्ज्वला योजना के वेबसाइट पर जाकर अपनी गैस कंपनी इंडियन एचपी या भारत गैस का चयन करना होगा। इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आप नजदीकी गैस एजेंसी जा सकती हैं। अगर आपका ही केवाईसी नहीं हुआ है तो आपका सब्सिडी नहीं आएगा।

जो महिलाएं उज्ज्वला योजना से जुड़ी होती है उनका हर साल 9 गैस सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलता है जो अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बीपीएल कार्ड धारक अत्यंत पिछड़ा बढ़ गया प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी हुई है।