PAN card fraud loan :पैन कार्ड आज के समय में बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। पैन कार्ड का इस्तेमाल जितना बढ़ता जा रहा है पैन कार्ड से जुड़ी फ्रॉड की घटनाएं भी उतनी ज्यादा बढ़ने लगी है। कई बार ऐसा होता है पैन कार्ड पर लोग फ्रॉड लोन लेते हैं और जिसका पैन कार्ड होता है वह बुरी तरह फस जाता है। ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। आप घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आपका पैन कार्ड पर किसी ने फ्रॉड लोन तो नहीं लिया है।
आपका पैन कार्ड पर किसी ने फ्रॉड लोन तो नहीं लिया?
पैन कार्ड पर चल रहे लोन या क्रेडिट कार्ड की जानकारी जानने का सबसे भरोसेमंद तरीका क्रेडिट रिपोर्ट को माना जाता है। क्रेडिट रिपोर्ट CIBIL/EXPERIAN/EQUIFAX आपका नाम पर किए गए सारे लोन क्रेडिट कार्ड और इंक्वारी का रिकॉर्ड रखती है। क्रेडिट रिपोर्ट पैन कार्ड की हर वृत्तीय हरकत पर नजर रखने वाला दस्तावेज माना जाता है। आप अपना क्रेडिट रिकॉर्ड चेक करके पता कर सकते हैं कि किसी ने आपका पैन कार्ड पर फर्जी लोन तो नहीं लिया।
क्रेडिट रिपोर्ट इस तरह करें चेक
आपका पैन कार्ड पर किसी ने लोन लिया है या नहीं इसके लिए आप क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं। क्रेडिट रिपोर्ट चेक करने के लिए आप क्रेडिट ब्यूरो के वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस वेबसाइट पर आप क्रेडिट रिपोर्ट फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए पैन नंबर और फोन नंबर की जरूरत पड़ती है। क्रेडिट रिपोर्ट में आपको बता दिया जाएगा कि किसने आपका नाम पर लोन लिया है या फिर आपका नाम पर कैसा लोन चल रहा है।
अगर आपको रिपोर्ट में फर्जी लोन दिखाई दे तो घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आप बैंक से संपर्क कर सकते हैं जिसके नाम पर लोन दिख रहा है और उन्हें बताएं कि यह एक फ्रॉड लोन है। आप चाहे तो क्रेडिट ब्यूरो को ऑनलाइन संपर्क करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं या फिर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर सकते हैं।