Posted inव्यवसाय

HDFC के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! बैंक ने बदल दिया ये बड़ा नियम, अब देना होगा अधिक चार्ज

HDFC Bank Lounge Access Rules: अगर आपका अकाउंट भी एचडीएफसी बैंक में है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। एचडीएफसी बैंक के द्वारा डेबिट कार्ड होल्डर के लिए एयरपोर्ट लॉन्च एक्सेस के नियमों में बदलाव किया गया है जो की 10 जनवरी 2026 से लागू हो जाएगा।

10 जनवरी 2026 से कार्ड स्वैप करके लाऊंज में एंट्री नहीं मिलेगी। नए बदलाव के अंतर्गत अब डिजिटल वाउचर सिस्टम लागू किया जाएगा इसके साथ ही ज्यादातर कार्ड के लिए न्यूनतम खर्च के लिमिट भी बड़ा कर दोगुना कर दिया जाएगा।

लाऊंज एक्सेस के लिए डिजिटल वाउचर जरूरी होगा। पहले एलिजिबल कस्टमर अपना फिजिकल डेबिट कार्ड स्वैप करके आसानी से लांच में एंट्री करते थे लेकिन 10 जनवरी 2026 से यह सिस्टम बंद कर दिया जाएगा।

नए नियम के अंतर्गत यदि आपने पिछले कैलेंडर क्वार्टर में जरूरी खर्च किया है तो बैंक के तरफ से आपको एसएमएस या ईमेल भेजा जाएगा और एक लिंक भी भेजा जाएगा जिस पर क्लिक करने के बाद आप क्लेम कर सकते हैं।

खर्च लिमिट में भी बदलाव

सबसे बड़ा बदलाव खर्च लिमिट में किया गया है। पहले ज्यादातर डेबिट कार्ड पर क्वार्टर में ₹5000 खर्च करके लाऊंज एक्सेस मिलता था लेकिन अब लिमिट को बढ़ाकर ₹10000 कर दिया गया है यानी कि अब आपको दोगुना पैसा देना पड़ेगा। आप एक बार एचडीएफसी बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नए नियमों के बारे में जांच कर ले।