Posted inव्यवसाय

FD निवेश करने वाले सीनियर सिटीजन्स के लिए जरूरी खबर, ऐसे बचाएं TDS, यहां देखें पूरी जानकारी

How to Save TDS on Fixed Deposit : ज्यादातर लोग अपने भविष्य के लिए अपनी कमाई का कुछ पैसा सुरक्षित रखना चाहते हैं। लोग फिक्स डिपाजिट के जरिए पैसा बचाते हैं। बैंक के पोस्ट ऑफिस में निवेश करने के बाद निश्चित ब्याज भी मिलता है। सबसे बड़ी बात है कि कई सरकारी स्कीम है जहां निवेश करने के बाद बुजुर्गों से टैक्स नहीं लिया जाता है। 1 अप्रैल 2025 से नया नियम लागू हुआ जिसके बाद सीनियर सिटीजंस 1 लाख तक का ब्याज पर पूरी तरह से टैक्स मुक्त रहेंगे।

कब लगता है TDS

बैंकर पोस्ट ऑफिस में जाम फिक्स्ड डिपॉजिट पर अगर ब्याज की राशि सालाना 50000 से अधिक है तो टीडीएस काटा जाता है। इस नियम से सीनियर सिटीजंस को काफी परेशानी होती है। सीनियर सिटीजन से ज्यादातर पैसा फिक्स डिपॉजिट में रखते हैं ताकि सुरक्षित रिटर्न मिल सके।

अब एक वित्त वर्ष में किसी एक बैंक या पोस्ट ऑफिस से ₹100000 तक का फिक्स डिपॉजिट टीडीएस मुक्त है। हलाकि इससे ज्यादा होने पर टीडीएस कट सकता है।

TDS कटने से इस तरह बचा सकते है

सीनियर सिटीजन के पास टीडीएस से बचने के आसान विकल्प भी मौजूद है। आपको सबसे पहले फॉर्म 15H भरकर जमा करना होगा। आप चाहे तो धारा 80TTB का लाभ ले सकते हैं।

आपको बैंक अकाउंट में पैन अपडेट करना होगा। ब्याज वितरण भी आपको टीडीएस से बचा सकता है। कई बुजुर्गों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट का ब्याज है उनके मेडिकल जरूर तो घरेलू खर्च और बच्चों पर निर्भरता कम करने का साधन होता है। टीडीएस काटने से उनकी मासिक आय प्रभावित हो सकती है ऐसे में सीनियर सिटीजंस इन तरीकों को अपनाकर टीडीएस से बच सकते हैं।