Posted inव्यवसाय

ICICI बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका,नए साल से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, अब नहीं मिलेंगे ये फायदे

ICICI Bank New Rule: आप अगर आइसीआइसीआइ बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आइसीआइसीआइ बैंक क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों के लिए 2026 का शुरुआत महंगा साबित होगा। आइसीआइसीआइ बैंक ने 1 जनवरी 2026 से कई बदलाव का ऐलान किया है।

1 जनवरी 2026 से कई नए नियम लागू किए जाएंगे। अब ऑनलाइन गेमिंग पर ज्यादा चार्ज देना होगा इसके साथ ही अब आपको Dream11, Rummy Culture, Junglee Games और MPL जैसे प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर कुल ट्रांजैक्शन राशि का 2 प्रतिशत चार्ज देना होगा।

दो महीनों में लागू होंगे कई बदलाव

आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा कई बदलाव की घोषणा की गई है।अब सभी कार्डों के शुल्क, रिवॉर्ड स्ट्रक्चर और अतिरिक्त लाभों में संशोधन किया गया है। ज्यादातर बदलाव 1 जनवरी 2026 को लागू किया जाएगा।


नए नियमों के तहत ICICI के सुपर-प्रीमियम एमराल्ड कार्ड यूजर्स को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। एमराल्ड मेटल, एमराल्ड प्राइवेट और एमराल्ड (PVC) कार्ड पर डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन (DCC) चार्ज बढ़ाकर 2 प्रतिशत कर दिया गया है। अब ट्रांसपोर्ट खर्च पर भी अधिक रिवॉर्ड नहीं दिया जाएगा।