Banking Rules: कई बार ऐसा होता है किसी के भी अकाउंट में अचानक से लाखों करोड़ों रुपए आ जाते हैं। कई ऐसे लोग हैं जो अचानक पैसे आने पर खुश हो जाते हैं और इन पैसों का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन यह गलती आपके बड़े मुश्किल में फंसा सकती है और आप कानूनी पचड़ों में फंस सकते हैं।
गलती से आ गए हैं पैसे तो उसे ना करें खर्च
बहुत सारे लोग हैं जो सोचते हैं कि बैंक की गलती से पैसा आया है तो अब बैंक की गलती है मैं तो इस पैसे का इस्तेमाल करूंगा। लेकिन यह आपका सबसे बड़ा भ्रम साबित हो सकता है। आपके अकाउंट में गलती से अगर पैसा आ गया है तो वह किसी और का अमानत है ऐसे में आपको उसे पैसे को खर्च नहीं करना है। आप अगर पैसा लौटाने से मना करते हैं तो आपके ऊपर आईपीसी की धारा 406 के तहत केस दर्ज किया जा सकता है।
क्या कहती है आईपीसी की धारा 406
आईपीसी की धारा 406 criminal branch of trust से जुड़ी होती है।इस धारा के अंतर्गत अगर आप किसी दूसरे की पैसा या प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करते हैं तो आपके ऊपर कारवाई किया जाता है।
अगर आप बैंक का पैसा लौटाने से मना करते हैं तो आपको 3 साल तक कैद या जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है। अगर आपके अकाउंट में गलती से पैसा आ गया है तो आप तुरंत अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करके इसके बारे में जानकारी दें और पैसा को बिल्कुल खर्च न करें। बैंक से एक लिखित प्रमाण पत्र ले लें ताकि आगे आपको मुश्किलों में ना फंसना पड़े।