Posted inव्यवसाय

रात को गलती से ट्रेन में चढ़ गए तो क्या आपको TTE ट्रेन से उतार सकता है? जानिए क्या कहता है रेलवे का नियम

Indian Railway Rules: हमारे देश में बड़े पैमाने पर लोग ट्रेन से सफर करते हैं क्योंकि ट्रेन से सफर करना बेहद आरामदायक होता है और कम खर्चीला भी होता है। नौकरी के लिए तो कोई परिवार के साथ लंबी दूरी ट्रेन से ही तय करता है। हालांकि कैसे लोग हैं जिन्हें ट्रेन के नियमों के बारे में पता नहीं होता है।

कई बार ऐसा होता है कि लोग किसी परेशानी में या जल्दी बाजी में बिना टिकट ही ट्रेन में चढ़ जाते हैं। रात का समय होने के वजह से यात्रियों के मन में डर रहता है कि अगर TTE उनको पकड़ ले तो क्या होगा। तो आईए जानते हैं क्या रात को अगर कोई ट्रेन में चढ़ जाता है तो TTE उन्हें उतार सकता है।

रात के वक्त बिना टिकट ट्रेन में चढ़ गए तो क्या होगा?

आप अगर रात में बिना टिकट ट्रेन में चढ़ जाते हैं तो TTE आपको गिरफ्तार नहीं कर सकता है। बिना टिकट ट्रेन में सफर करना रेलवे के नियमों का उल्लंघन है लेकिन यह अपराधिक अपराध नहीं माना जाता है। रात के 10:00 बजे के बाद TTE ट्रेन में टिकट चेक नहीं करता है।

रात के समय लोग आराम से सो रहे होते हैं ऐसे में टिकट चेक करने से उन्हें परेशानी हो सकती है।अगर कोई टीटीई बेवजह परेशान करता है, तो यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 पर शिकायत कर सकते हैं।

रात में रेलवे के कौन-कौन से नियम लागू होते हैं?

रेलवे ने रात के समय यात्रा को लेकर कुछ नियम बनाए हैं जिसका पालन करना अति आवश्यक है। रात के 10:00 के बाद आप तेज आवाज में ट्रेन में बात नहीं कर सकते हैं इसके साथ ही साथ आप कोच की लाइट को नहीं जला सकते हैं। रात 11:00 से सुबह 5:00 तक चार्जिंग पॉइंट बंद रहती है।

क्या बिना टिकट होने पर रात में ट्रेन से उतारा जा सकता है?

आमतौर पर रात में यात्रियों को ट्रेन से नहीं उतारा जाता, खासकर अगर स्टेशन छोटा या असुरक्षित हो. लेकिन अगर यात्री सहयोग नहीं करता, हंगामा करता है, टीटीई से बदतमीजी करता है तो टीटीई रेलवे पुलिस (RPF) को बुला सकता है।