Posted inव्यवसाय

सावधान! WhatsApp पर आएं ऐसा मैसेज तो भूलकर भी ना करें क्लिक, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट

WhatsApp Scam: आज के समय में बड़े पैमाने पर लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं। लोग अपने पर्सनल और प्रोफेशनल काम के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर करने लगे हैं। जैसे-जैसे व्हाट्सएप का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है ठीक वैसे-वैसे ही स्कैम भी बढ़ता जा रहा है। आज के समय में व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को ठगा जा रहा है ऐसे में सावधानी बरतनी की जरूरत है।

व्हाट्सएप पर तस्वीर भेजी जा रही है जिसपर क्लिक करते ही आपका अकाउंट खाली हो जाएगा।जी हां, अब वट्सऐप पर ‘MISSING’ के नाम की फोटो भेजकर स्कैम का नया ट्रेंड सामने आया है।

इस नए स्कैम की मॉडस ऑपरेंडी यह है कि WhatsApp पर अनजान नंबर से एक शख्स की फोटो भेजी जाती है और उस पर MISSING लिखा होता है। इस फोटो पर अगर आप क्लिक नहीं करते हैं तो स्कैमर का आपके पास फोन आएगा।

वह आपसे कहेगा कि जो तस्वीर भेजी गई है वह आदमी गायब हो गया है क्या आप उसे जानते हैं। स्कैमर आपसे कहेगा कि आप तस्वीर पर क्लिक कीजिए और बताइए कि क्या आप उसे आदमी को जानते हैं जैसे ही आप उसे फोटो पर क्लिक करेंगे आपका बैंक अकाउंट हैक हो जाएगा और स्कैमर आपका अकाउंट खाली कर देगा।

साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक दरअसल फोटो फॉर्मेट में लिंक छिपी होती है। जिसे AI और दूसरे सॉफ्टवेयर से तैयार कर लोगों को भेजा जाता है। आप जैसे ही इस फोटो पर क्लिक करते हैं दूसरा एक्सेस ऐप डाउनलोड हो जाता है इसके बाद स्कैमर के पास आपका अकाउंट का डिटेल्स पहुंच जाएगा। इस पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट खाली हो जाएगा।

शादी की तस्वीर भेज कर भी हो रहा है स्कैम

शादी की तस्वीर भेज कर स्कैन हो रहा है इसलिए जरूरी है कि आप ऐसे स्कैम से बच कर रहे हैं। किसी भी अनजान नंबर से अगर आपके मोबाइल फोन पर कोई मैसेज आता है तो उसपर भूलकर भी आपको क्लिक नहीं करना है आपकी छोटी सी गलती आपको बड़ी मुश्किलों में डाल सकती है। अभी आपको लगे कि अनजान नंबर से आपके मोबाइल फोन पर कॉल आया है तो आप तुरंत पुलिस से संपर्क करें या फिर साइबर सेल में कंप्लेंट करें।

जानिए, क्या होती है फोटो फाइल


फोटो फाइल में एपीके यानी एंड्राइड पैकेज किट (Android Package Kit) या अन्य दूसरी फोटो लिंक छिपी होती हैं। यह एक थर्ड पार्टी ऐप के तौर पर इस्तेमाल या इंस्टॉल कराया जाता है। अगर आप प्ले स्टोर के बजाय किसी अन्य जगह से APK को डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हैं, तो उससे आपके मोबाइल में वायरस और स्पैमिंग का खतरा बढ़ जाता है।