Posted inव्यवसाय

कम समय में बनना है मालामाल तो शुरू करें ये धांसू बिज़नेस, होगी छप्परफाड़ कमाई, सरकार भी करेगी मदद

Business Idea: आज के समय में हर व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है। हालांकि पूंजी कम होने की वजह से लोग खुद का बिजनेस स्टार्ट नहीं कर पाते। कुछ ऐसे बिजनेस भी हैं जिन्हें आप कम खर्च में स्टार्ट करके मालामाल बन सकते हैं और सबसे बड़ी बात है कि इन बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए सरकार भी आपको मदद करेगी।

टोमेटो केचप का बिजनेस

टोमेटो केचप की मांग सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलती है यही वजह है कि इसका बिजनेस अंधाधुंध चलता है। यह बिजनेस बहुत शानदार होता है और इसे स्टार्ट करके आप कम समय में मालामाल बन सकते हैं।

छोटे पैमाने पर भी शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस

आप चाहे तो छोटे पैमाने पर भी टोमेटो केचप का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। छोटे पैमाने पर टोमेटो केचप का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको टमाटर और कुछ फ्लेवर की जरूरत पड़ेगी हालांकि इसमें ज्यादा खर्च नहीं आएगा। लेकिन अगर आप बड़े पैमाने पर इसका बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको अधिक पैसे खर्च करने होंगे।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम के तहत सरकार भी आपकी मदद करती है. प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम में दी गई जानकारी के मुताबिक, टोमेटो सॉस का बिजनेस शुरू के लिए कुल 7.82 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसमें आपको अपने पास से केवल 1.95 लाख रुपये लगाने होंगे. बाकी पैसे आप मुद्रा लोन स्कीम के तहत लोन लेकर जुटा सकते हैं.

इन चीजों की होगी जरूरत
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हर तरह की मशीनरी और इक्यूपमेंट पर 2 लाख रुपये खर्च करने होंगे. टमाटर, रॉ मेटेरियल, इंग्रेडिएंट, कामगारों की सैलरी, पैंकिंग, टेलीफोन, किराया आदि पर 5.82 लाख रुपये खर्च करना होगा. इस बिजनेस के लिए आपको मुद्रा योजना के तहत किसी भी बैंक से आसानी से लोन मिल जाएगा.