Indian Railways news : इंडियन रेलवे के द्वारा राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नया नियम लागू किया गया है। अब जो यात्री टिकट बुक के दौरान ‘ नो मील्स ‘ का विकल्प चुनेंगे उन्हें सफर में एक जरूरी सुविधा फ्री में मिलेगी।
रेल अधिकारियों ने बताया की सभी यात्रियों को पानी की बोतल फ्री में दी जाएगी चाहे वह खान का पैकेट ले या नहीं लें। पानी को यात्रियों की मूल जरूर मानकर इसे फ्री में देने का फैसला लिया गया है।
यदि यात्री टिकट बुक करते समय खान का विकल्प चुनते हैं तो खान का शुल्क टिकट में जोड़ कर लिया जाएगा। अगर आप खाना नहीं लेते हैं तो आपका टिकट का पैसा कम लगेगा। अपने शुरुआती बुकिंग में खाना नहीं चुनाव हो और यदि यात्रा के दौरान खाना मांगते हैं तो भी आपको खाना मिल जाएगा। हालांकि इसके लिए अलग से पैसा देना होगा।
राजधानी शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे प्रीमियम ट्रेनों में आपको खान का ऑप्शन चुनना होगा अगर आप खाना नहीं लेना चाहते हैं तो ‘NO’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। बीच में भ्रम फैला था कि यात्रियों को अब ‘ नो मील्स ‘ की सुविधा नहीं मिलेगी लेकिन रेलवे ने क्लियर किया है कि ऐसी कोई बात नहीं है।