SBI mCASH: देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 1 दिसंबर 2025 से एक बड़ा नियम बदलने वाला है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा एक एवं घोषणा किया गया है जिसमें बताया गया है कि उसकी लोकप्रिय mCASH सेवा अब 30 नवंबर 2025 तक ही चलेगी। 1 दिसंबर 2025 से इस सेवा को बंद कर दिया जाएगा।
जो ग्राहक mCASH के जरिए बिना बेनिफिशियरी जोड़ें किसी को भी पैसे भेजते थे, वे अब यह सुविधा उपयोग नहीं कर पाएंगे। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने साफ शब्दों में कहा है कि ऑनलाइन एसबीआई और योनो लाइट एप से mCASH भेजना और क्लेम करना दोनों 1 दिसंबर 2025 से बंद कर दिया जाएगा।
कई ग्राहक होंगे प्रभावित
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इस फैसले से कई ग्राहक सीधे प्रभावित होंगे। इस सुविधा कला बड़े पैमाने पर लोग ले रहे थे लेकिन अब यह सुविधा बंद हो जाएगी जिसकी वजह से लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने कहा कि ग्राहकों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस योजना को बंद किया गया है। इससे साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ रही थी इस वजह से इस योजना को सरकार ने बंद कर दिया।
अब पैसे कैसे भेजेंगे?
mCASH बंद होने के बाद SBI ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे सुरक्षित और आधुनिक भुगतान तरीकों का उपयोग करें. बैंक ने चार मुख्य विकल्प बताए हैं—UPI, IMPS, NEFT और RTGS. ये चारों तरीक़े आज सबसे अधिक प्रचलित हैं और तेज़, सुरक्षित और आसान भी.