Indian railway new rules: हमारे देश में बड़े पैमाने पर लोग ट्रेन से सफर करते हैं क्योंकि ट्रेन से सफर करना बेहद आरामदायक होता है। ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा भी कम समय में तय की जाती है यही वजह है कि लोग बड़े पैमाने पर ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं।
रेलवे समय-समय पर बनाता है नए नियम
इंडियन रेलवे के द्वारा समय-समय पर नए नियम बनाए जाते हैं। रेलवे के द्वारा नियम यात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया जाता है। रेलवे के द्वारा बनाए गए नियमों को तोड़ने पर सख्त सजा होती है।
दिवाली से पहले रेलवे ने बनाया नया नियम
इंडियन रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिवाली से पहले नए नियम बनाए गए हैं जिसे हर यात्री को पालन करना होगा। रेलवे के नए नियम के अनुसार ट्रेन में पटाखा या कोई ज्वलनशील सामग्री दिवाली के अवसर पर लेकर नहीं जाना है।
आप अगर पटाखा या कोई ज्वलांसिंग सामग्री लेकर जा रहे हैं तो आपको तुरंत जेल की सजा हो जाएगी। इसके साथ ही साथ आपके ऊपर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। रेलवे ने क्लियर कर दिया है कि आपको हर हाल में नियमों का पालन करना है। ज्वलनशील पदार्थ से अन्य यात्रियों के जान को खतरा हो सकता है यही वजह है कि रेलवे ने इस ट्रेन में ले जाने पर रोक लगाई है। सिर्फ दिवाली ही नहीं बल्कि आप कभी भी ज्वलनशील पदार्थ या पटाखा लेकर ट्रेन में सफर नहीं कर सकते।