Cancelled Train List: हमारे देश में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन से सफर करना बेहद आरामदायक होता है यही वजह है कि लोग बड़े पैमाने पर ट्रेन से सफर करते हैं। कम खर्चे में लंबी दूरी की यात्रा तय किया जा सकता है।
हालांकि कई बार इंडियन रेलवे कई तकनीकी कार्यों की वजह से ट्रेनों को कैंसिल कर देता है। दिसंबर के महीने में भी रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है ऐसे में अगर आपको सफर करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए। रेलवे ने बिहार झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।तो आईए देखते हैं कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट।
इंडियन रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल
राउरकेला झारसुगुड़ा मेमू Train (68029-68030) 25, 26 व 27 नवंबर को Cancle रहेगी।
झारसुगुड़ा- संबलपुर मेमू train (68033-68034) 25, 26 व 27 नवंबर को CANCLE रहेगी।
टाटा बरौनी मेमू train (68125-68126) 25, 26 व 27 नवंबर को Cancle रहेगी।
टाटा बरकाकाना मेमू (68085-68086) train 25, 26 व 27 नवंबर को Cancle रहेगी।
चाकुलिया-टाटा मेमू train 26 और 27 नवंबर को Cancle रहेगी।
टाटा चाईबासा मेमू 24,25 और 26 नवंबर को Cancle रहेगी।
चाईबासा टाटा मेमू 25,26और 27 को Cancle रहेगी।
बिरमित्रापुर- बरसुन-बिरमित्रापुर पैसेंजर ट्रेन 25 एवं 26 नवंबर को Cancle रहेगी।
हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन 25 व 26 को Cancle रहेगी।
राउरकेला-हटिया पैसेंजर ट्रेन 26, 27 नवंबर को Cancle रहेगी।
टाटा-हटिया मेमू ट्रेन 26 व 27 नवंबर तक Cancle रहेगी।
हटिया-टाटा मेमू ट्रेन 25 व 26 नवंबर क cancle रहेगी।
झाड़ग्राम-पुरुलिया पैसेंजर ट्रेन 25,26 और 27 नवंबर को रद्द रहेगी।
टाटा बादामपहाड़ मेमू ट्रेन 25, 26 व 27 नवंबर को रद्द रहेगी।
टाटा-गुवा-टाटा 25 व 26 नवंबर को रद्द रहेगी.बिहार एक्सप्रेस 29 नवंबर, 6 और 13 दिसंबर को रद्द रहेगी।