Posted inव्यवसाय

रेल यात्री ध्यान दें: फरवरी तक रद्द रहेगी ये ट्रेने, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway cancelled train list: हमारे देश में बड़े पैमाने पर लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन से सफर करना बेहद आरामदायक और कम खर्चीला होता है यही वजह है कि लोग बड़े पैमाने पर ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं। हालांकि कई बार रेलवे के द्वारा तकनीकी कारणों से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जाता है।

ठंड के मौसम में घने कोहरे की वजह से इंडियन रेलवे के द्वारा कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जाता है। ऐसे में अगर आपको सफर करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए। रेलवे के द्वारा यूपी,बिहार,झारखंड,राजस्थान, हरियाणा समिति राज्यों से चलने वाली अनेक ट्रेनों को फरवरी मार्च तक कैंसिल कर दिया गया है।

फरवरी मार्च तक रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल

इंडियन रेलवे के द्वारा फरवरी मार्च तक कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है ऐसे में अगर आपको ट्रेन से सफर करना है तो घर से निकलने से पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट पूरी तरह से चेक कर लीजिए। वरना आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल


ट्रेन नंबर 14112/14111 प्रयागराज जं.–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस कैंसिल
ट्रेन नंबर 22198/22197 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)–कोलकाता एक्सप्रेस कैंसिल
ट्रेन नंबर 12327/12328 हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस कैंसिल
ट्रेन नंबर 14003/14004 मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस कैंसिल
ट्रेन नंबर 14523/14524 बरौनी–अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस कैंसिल
ट्रेन नंबर 14617/14618 पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस कैंसिल
ट्रेन नंबर 15903/15904 डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस कैंसिल
ट्रेन नंबर 15620/15619 कामाख्या–गया साप्ताहिक एक्सप्रेस कैंसिल
ट्रेन नंबर 15621/15622 कामाख्या–आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस कैंसिल
ट्रेन नंबर 12873/12874 हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस कैंसिल
ट्रेन नंबर 22857/22858 संतरागाछी–आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस कैंसिल
ट्रेन नंबर 18103/18104 टाटानगर–अमृतसर एक्सप्रेस कैंसिल