Posted inव्यवसाय

रेलवे ने 3 महीने तक वैष्णो देवी जाने वाली इन ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway Cancelled Train List: अगर आपको अगले 3 महीने जम्मू कश्मीर के तरफ सफर करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लीजिए। वैष्णो देवी की तरफ जाने वाली कई ट्रेनों को इंडियन रेलवे ने अगले 3 महीने तक कैंसिल कर दिया है।

ट्रैक मेंटेनेंस को देखते हुए लिया गया फैसला

वैष्णो देवी के तरफ कटरा स्टेशन पर ट्रैक मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है जिसे देखते हुए इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है। इंडियन रेलवे ने यात्रियों से अपील किया है कि अगर आपको 3 महीने यानी कि मार्च तक वैष्णो देवी के तरफ सफर करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लीजिए वरना आपकी परेशानियां बढ़ सकती है। तो आईए देखते हैं किन ट्रेनों को रेलवे ने किया है कैंसिल

ट्रेनों का संचालन रद्द, 6 आंशिक रद्द
– 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी Train 3 दिसंबर तक के लिए रहेगी Cancle
– 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर Train 30 नवंबर तक के लिए रहेगी Cancle

– 19107 भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन Station ट्रेन 29 मार्च 2026 तक Cancle
– 19108 शहीद कप्तान तुषार महाजन Railway Station -भावनगर टर्मिनस 30 मार्च 2026 तक के लिए Cancle

– 19415 साबरमती-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 29 मार्च 2026 तक अमृतसर तक ही चलेगी
– 19416 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-साबरमती 31 मार्च 2026 तक अमृतसर से आएगी साबरमती

– 14803 भगत की कोठी-जम्मूतवी 31 मार्च 2026 तक पठानकोट तक ही चलेगी
– 14804 जम्मूतवी-भगत की कोठी 1 अप्रैल 2026 तक पठानकोट से आएगी भगत की कोठी

– 19223 साबरमती-जम्मूतवी 30 मार्च 2026 तक फिरोजपुर कैंट तक ही चलेगी
– 19224 जम्मूतवी-साबरमती 1 अप्रैल 2026 तक फिरोजपुर कैंट से आएगी साबरमती