Posted inव्यवसाय

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: रेलवे ने राजस्थान से चलने वाली इन 10 ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway cancelled train list : दिल्ली मंडल में दिल्ली शाहदरा साहिबाबाद रेल खंड के बीच एक पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसकी वजह से 22 नवंबर से दो दिनों तक ट्रैफिक ब्लॉक रखा जाएगा।इस ब्लॉक के वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की 10 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

रेल अधिकारियों के अनुसार 22 नवंबर को कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।अगर आपको इन रूटों पर सफर करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट चेक कर लीजिए वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

22 नवंबर को दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस, साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस, प्रयागराज-भिवानी एक्सप्रेस, वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस और कामाया-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग-दिल्ली कैंट-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद होकर चलेंगी। मार्ग परिवर्तन के दौरान ये ट्रेनें दिल्ली और दिल्ली शाहदरा स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेंगी।

पूर्वी तटीय रेलवे के दुर्गापुर स्टेशन पर तकनीकी कार्य के वजह से सियालदह बीकानेर ट्रेन का संचालन भी प्रभावित रहने वाला है।सियालदह बीकानेर ट्रेन 23 नवंबर को सियालदह से 20 मिनट की देरी पर चलेगी।