Indian Railway cancelled train list : हमारे देश में बड़े पैमाने पर लोग ट्रेन से सफर करते हैं क्योंकि ट्रेन से सफर करना बेहद आरामदायक होता है। ट्रेन से सफर करने में जितना कम समय लगता है उतना ही कम खर्च भी लगता है यही वजह है कि लोग ज्यादातर ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं।
रेलवे के द्वारा बढ़ते शीतलहर और कोहरे को देखते हुए कई ट्रेनों को लंबे समय के लिए कैंसिल कर दिया गया है। ऐसे में अगर आपको सफर करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लीजिए वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
इन ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल
Train no. 11265 – जेबीपी एबीकेपी एक्सप्रेस जबलपुर-अंबिकापुर कैंसिल।
Train no. 11266 – एबीकेपी जेबीपी एक्सप्रेस अंबिकापुर-जबलपुर कैंसिल.
Train no. 11751 – रीवा CHRM एक्सप्रेस रीवा-चिरमिरी कैंसिल.
Train no. 11755 – एनआईटीआर रेवा एक्सप्रेस नेताजी सुभाष-रीवा कैंसिल.
Train no. 12266 – दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस जम्मू तवी- दिल्ली सराय रोहिल्ला कैंसिल.
Train no. 14505 – ASR-NDLS एक्सप्रेस अमृतसर-नंगल बांध कैंसिल.
ट्रेन नंबर 14506 – NDLS-ASR एक्सप्रेस नंगल बांध-अमृतसर जंक्शन कैंसिल.
ट्रेन नंबर 14605 – योग नगरी ऋषिकेश-जम्मू तवी एक्सप्रेस कैंसिल.
ट्रेन नंबर 14661 – शालीमार मालानी एक्सप्रेस बाड़मेर-जम्मू तवी कैंसिल.
ट्रेन नंबर 14662 – शालीमार मालानी एक्सप्रेस जम्मू तवी-बाड़मेर कैंसिल.
ट्रेन नंबर 15103 – बीएसबीएस इंटरसिटी एक्सप्रेस गोरखपुर-बनारस कैंसिल.
ट्रेन नंबर 15611 – आरएनवाई एससीएल एक्सप्रेस रंगिया जंक्शन-सिलचर कैंसिल.
ट्रेन नंबर 15612 – एससीएल आरएनवाई एक्सप्रेस सिलचर-रंगिया जंक्शन कैंसिल.
ट्रेन नंबर 15617 – गुवाहाटी डीएलसीआर एक्सप्रेस गुवाहाटी-दुल्लाबचेर्रा कैंसिल.
ट्रेन नंबर 18204 – बेतवा एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-दुर्ग कैंसिल.
ट्रेन नंबर 18247 – बीएसपी रीवा एक्सप्रेस बिलासपुर जंक्शन-रीवा कैंसिल.
ट्रेन नंबर 18248 – रीवा बीएसपी एक्सप्रेस रीवा-बिलासपुर जंक्शन कैंसिल.
ट्रेन नंबर 20927 – पीएनयू भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस पालनपुर-भुज कैंसिल.
Note : इंडियन रेलवे के द्वारा इन ट्रेनों को दिसंबर से लेकर फरवरी तक के लिए कैंसिल किया गया। सफर करने से पहले आप कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट चेक कर लीजिए। ऑफिशल वेबसाइट पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।