Posted inव्यवसाय

रेलवे ने बच्चों के टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में किया बदलाव, अब इतनी उम्र तक के बच्चे फ्री में कर सकेंगे सफर, देखें नया नियम

Indian Railway child ticket rules : इंडियन रेलवे के द्वारा बच्चों के टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। नए नियमों के अनुसार 5 साल से कम उम्र के बच्चे और बिना टिकट के ही ट्रेन में सफर कर सकते हैं। लेकिन उन्हें अगर अलग से सीट या बर्थ चाहिए तो इसके लिए आपको टिकट बुक करना होगा। रेलवे के नए नियम के अनुसार जब आप टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको हर हाल में बच्चों की उम्र की सही जानकारी देनी होगी वरना आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।

5 साल से कम उम्र के बच्चे अब फ्री में करेंगे सफर

अब 5 साल से कम उम्र के बच्चे बिना टिकट की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि उन्हें अलग से सीट नहीं दिया जाएगा। यानी कि आपको अपने बच्चों को गोद में बिठाकर ट्रेन में ले जाना होगा। अगर आपको पूरी सीट चाहिए तो आपके बच्चों का किराया देना होगा।

5 से 12 साल के बच्चों के टिकट को लेकर नया नियम लागू

5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए नियम को थोड़ा अलग बनाया गया है। अगर 5 से 12 साल तक के बच्चे को ट्रेन में सफर करना है और सीट नहीं चाहिए तो उन्हें आधा किराया देना होगा हालांकि अगर सीट चाहिए तो पूरा किराया देना होगा।

टिकट बुकिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

टिकट बुक करते समय बच्चों के सही उम्र की जानकारी दर्ज करना जरूरी है। गलत उम्र की जानकारी देने पर आपको परेशानी हो सकती है और जुर्माना भी देना पड़ सकता है। जब भी आप बच्चे को लेकर ट्रेन में सफल करे तो अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड रखें।