Indian Railway: त्यौहारी सीजन में स्टेशनों पर भीड़ काफी बढ़ जाती है। रेलवे के द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब स्टेशन पर ट्रेन आने के 1 घंटे पहले प्रवेश मिलेगा। भीड़ नियंत्रित करने के लिए रेलवे में 40 लोगों के टीम का गठन किया है।
रेलवे ने बनाया कमेटी
रेलवे के अधिकारियों ने जयपुर स्टेशन पर 10 से 28 अक्टूबर तक रेलवे का क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है। इसके अंतर्गत भीड़ बांटने के लिए रेलवे ने अजमेर सियालदह ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 1 से 3 पर शिफ्ट कर दिया है।बुधवार से इसे प्रायोगिक तौर पर शुरू कर दिया गया है। अब यात्रियों को टिकट लेने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
स्टेशन पर लगाए गए स्टील बैरिकेड
इसके साथ ही रेलवे ने प्लेटफार्म पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए स्टील बैरिकेड भी लगाए हैं। रेलवे ने गांधीनगर और जयपुर स्टेशन पर 10 से 28 अक्टूबर तक प्लेटफार्म टिकट बिक्री पर रोक लगा दी है।