Indian Railway: चंद दिनों बाद दिवाली और छठ का त्यौहार है। छठ और दिवाली के अवसर पर बड़े पैमाने पर लोग ट्रेन से सफर करते हैं। त्योहारों के सीजन में स्टेशनों पर काफी भीड़ रहती है। त्योहारों के सीजन में ट्रेन से सफर के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि छोटी सी गलती हमें जेल पहुंचा सकती है।
यात्रियों के सुरक्षा के लिए इंडियन रेलवे ने कई नियम बनाए हैं जिसका पालन करना आवश्यक है।इन नियमों को यात्रियों के सुरक्षा के लिए बनाया गया है और इन नियमों का पालन नहीं करने पर कई बार जेल की सजा हो जाती है।तो आईए जानते हैं ट्रेन में सफर के दौरान किन नियमों का पालन करना जरूरी है।
अपने साथ नहीं लेकर जाएं नारियल
त्यौहारी सीजन में अगर आपको ट्रेन से सफर करना है तो आप अपने साथ नारियल लेकर नहीं जाएं क्योंकि नारियल लेकर जाने पर आपको जेल हो सकती है। नारियल को ज्वलनशील माना जाता है ऐसे में अगर आप नारियल लेकर सफर करते हैं तो आपको सजा हो सकती है और जुर्माना लगाया जा सकता है।
ज्वलनशील पदार्थों को लेकर नहीं करें यात्रा
ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थों के साथ यात्रा करना मना है। आप भूल कर भी ट्रेन में जो ज्वलंशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं करें क्योंकि ऐसा करने पर आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है और कहीं परिस्थितियों में तो जेल की सजा हो जाती है।
बिना टिकट नहीं करें यात्रा
सफर करते समय आपको ध्यान रखना है कि आप बिना टिकट यात्रा नहीं करें क्योंकि बिना टिकट यात्रा करने पर आपको तुरंत जेल की सजा हो जाएगी।
रेलवे के नियमों का रखें ध्यान
त्योहार के सीजन में ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ बढ़ जाती है ऐसे में आपको रेलवे के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना जरूरी होता है वरना थोड़ी सी गलती आपको तुरंत जेल में पहुंचा देगी। ऐसे में अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो रेलवे के नियमों का विशेष ध्यान रखें।
रेलवे समय समय पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए नियम बनाते हैं ताकि सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। रेलवे ने फैसला किया है कि इस त्यौहार सीजन महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला आरपीएफ कांस्टेबल जवानों को ट्रेन में तैनात किया जाएगा ताकि सफर के दौरान महिलाओं के साथ छेड़खानी घटना ना हो पाए वहीं चोरी को रोकने के लिए भी नए नियम बनाए गए हैं।