Indian Railway News: इंडियन रेलवे के द्वारा यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर नए नियम बनाए जाते हैं ताकि यात्रियों को आवागमन में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। छठ दिवाली बड़े त्यौहार है और ऐसे में बड़े पैमाने पर लोग अपने घर जाते हैं। आप भी अगर छठ और दीवाली जैसे त्यौहार में अपने घर जाने वाले हैं और आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो आप कुछ ट्रिक को आजमा कर कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं।
तत्काल टिकट करें बुक (Indian Railway News)
आपको अगर ट्रेन में कंफर्म सीट नहीं मिल रही है तो आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होगा। रेलवे के द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया गया है इसलिए आपको नए नियमों के बारे में जानकारी रखते हुए टिकट बुक करना चाहिए।
AC और स्लीपर क्लास में तत्काल टिकट बुकिंग का अलग-अलग टाइमिंग है। AC कोच में बुकिंग सुबह 10:00 बजे से शुरू होती है वहीं स्लीपर की बुकिंग सुबह 11:00 बजे से शुरू होती है।
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए कोटा लिमिटेड होता है और टिकट कुछ मिनट में खत्म हो जाती है ऐसे में बहुत पैसेंजर को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है। आप चाहे तो प्रीमियम तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। प्रीमियम तत्काल टिकट में कंफर्म टिकट मिलने का चांस काफी ज्यादा होता है।
इस तरह बुक करें टिकट
सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट में जाना होगा।
इसके बाद आपको यात्रा की तारीख स्टेशन और क्लास सिलेक्ट करना होगा।
आपको कोटा ऑप्शन में तत्काल चुनना होगा।
अब ट्रेन और क्लास चुनकर बुक नो पर क्लिक करना होगा।
फिर यात्री का नाम उम्र और बाकी डिटेल्स डालना होगा।
आपके मोबाइल पर ओटीपी आए तो उसे इंटर करना होगा इसके बाद पेमेंट करके टिकट कंफर्म करना होगा।
पेमेंट करने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड यूपीआई नेट बैंकिंग जैसे विकल्प मिलेंगे।