IRCTC Tour Package : आईआरसीटीसी के द्वारा अक्सर सस्ता टूर पैकेज लॉन्च किया जाता है। आईआरसीटीसी बेहद कम खर्चे में कई अलग-अलग जगहों की यात्रा कराता है। नए साल आने से पहले अगर आप अंडमान निकोबार की यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
नवंबर के महीने में लखनऊ से अंडमान के लिए एक शानदार हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया गया है जिसका नाम है अद्भुत अंडमान। यह टूर पैकेज छो रात और 7 दिन का होगा जो की 12/11/2025 से 18/11/2025 तक चलेगा।
क्या होगी इस टूर पैकेज की विशेषताएं
इस टूर पैकेज में पर्यटक को लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर आने जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की जाएगी जिसका हॉलट कोलकाता एयरपोर्ट पर भी होगा इसके साथ ही खाने पीने और ठहरने की व्यवस्था 3 स्टार होटल में की जाएगी। इस दौरान आपको अंडमान के कई खूबसूरत जगह पर घूमने का मौका मिलेगा।
कितना होगा इसका किराया
किराए की बात करें तो इसमें प्रति व्यक्ति के हिसाब से 75500 देना होगा। दो व्यक्ति के साथ आप अगर यात्रा करते हैं तो आपको एक व्यक्ति का 63000 देना होगा और तीन व्यक्ति के साथ सफर करते हैं तो आपको एक व्यक्ति का 62000 देना होगा। माता-पिता के साथ अगर बचत ठहरता है तो बच्चे का भी 57000 देना होगा।
कैसे करें बुकिंग
आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने जानकारी दिया कि इस पैकेज में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग किया जाएगा। आप आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए टिकट बुक कर सकते हैं इसके साथ ही आप 94 15042 930 नंबर पर कॉल करके भी इससे जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।