IRCTC Tour Packages: आईआरसीटीसी के द्वारा अक्सर सस्ते टूर पैकेज लॉन्च किया जाता है जिसके माध्यम से देश के कई खूबसूरत जगह पर और विदेशों में कम खर्चे में घूमा जा सकता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर आईआरसीटीसी ने एक सस्ता और की पार्टी टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप दुबई में घूम सकते हैं।
टूर पैकेज में फ्लाइट का टिकट, होटल में रुकने का इंतजाम, वीजा फीस, बस से दुबई का टूर और अन्य सभी व्यवस्थाएं आईआरसीटीसी के माध्यम से की जाएगी। देश के अलग-अलग राज्यों के लोग इस टूर पैकेज के माध्यम से दुबई घूम सकते हैं।
गणतंत्र दिवस के मौके पर शुरू होगा यह शानदार टूर पैकेज
आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने जानकारी दिया कि यह शानदार टूर पैकेज गणतंत्र दिवस के मौके पर शुरू किया जाएगा।कोच्चि, बेंगलुरु, अहमदाबाद, मुंबई, इंदौर, जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़ और लखनऊ सहित कई शहरों के पर्यटक स्टोर पैकेज के माध्यम से दुबई घूम सकते हैं। एक समूह में सभी को दुबई घुमाया जाएगा।
यह शानदार तौर पर के चार रात और 5 दिन का है जिसमें प्रति व्यक्ति को 94730 देना होगा।इसमें फ्लाइट टिकट, थ्री-स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था, वीजा शुल्क, भोजन, एसी डीलक्स बस आदि की सुविधा आपको आईआरसीटीसी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
आप अगर दुबई के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं इसके साथ ही आप चाहे तो आईआरसीटीसी के नजदीकी ब्रांच पर जाकर भी आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।