IRCTC Thailand tour package: आईआरसीटीसी के द्वारा अक्सर सस्ते टूर पैकेज लॉन्च किए जाते हैं। इन टूर पैकेज का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को कम खर्चे में कई जगह की यात्रा कराना होता है। आप अगर अपना नया साल विदेश में बिताना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के द्वारा एक सस्ता टूर पैकेज लॉन्च किया गया है। आप स्टोर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं और विदेश में अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं।
आईआरसीटीसी थाईलैंड के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। यह टूर पैकेज पांच रात और 6 दिन का है जो 28 दिसंबर को जयपुर से शुरू होगा।डबल ऑक्युपेंसी में 57730 प्रति व्यक्ति इसका खर्च रखा गया है। इसमें आपको बैंकाक और पटाया स्थित प्रसिद्ध जगह पर घुमाया जाएगा।
आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में 35 व्यक्तियों को ले जाया जाएगा। यह टूर पैकेज इतना खास है कि आप चाहे तो अपने परिवार के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा कर सकते हैं।
ये सुविधाएं मिलेंगी
1- जयपुर से आने-जाने का हवाई किराया।
2- थ्री स्टार श्रेणी होटल्स में रुकने की व्यवस्था।
3- प्रतिदिन ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर (इंडियन रेस्टोरेंट्स में)
4- ए/सी डिलक्स बसों द्वारा मुख्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण एवं प्रवेश शुल्क।
5- यात्रा बीमा।
6- टूर गाइड आदि।
इन स्थानों का करवाया जाएगा भ्रमण
बैंकाक में सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, चाओफ्राय रिवर क्रूज राइड, टेपल एंड सिटी टूर ऑफ बैंकाक के साथ ही पटाया में कोरल आइलैंड, टूर एंड अलकाजार शो या टिफनी शो दिखाया जाएगा।