IRCTC Vaishno Devi tour package : हर साल बड़े पैमाने पर लोग वैष्णो देवी की यात्रा करने जानें जाते है। आप अगर वैष्णो देवी यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। आईआरसीटीसी माता वैष्णो देवी के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है।
मात्र 9645 के खर्चे में आप अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं।यह यात्रा तीन दिन और दो रात की होगी। तो आईए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से…
क्या है पैकेज का नाम
आईआरसीटीसी ने वैष्णो देवी के लिए जिस टूर पैकेज को लांच किया है उसका नाम Vaishnodevi Ex Delhi है। यह ट्रेन टूर पैकेज है जिसकी यात्रा दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। इस टूर पैकेज में आप तीन रात और चार दिन तक वैष्णो देवी का दर्शन कर पाएंगे और आपके आसपास घूमने का मौका मिलेगा। यह श्रद्धालुओं के लिए बेहद सुविधाजनक और किफायती विकल्प होगा।
कितना लगेगा बुकिंग चार्ज
इस पैकेज में यात्रियों को थर्ड एसी और सेकंड एसी कोच में सफर करने का मौका मिलेगा। आप अगर थर्ड एसी कोच से सफर करते हैं तो ट्रिपल ऑक्युपेंसी पर प्रति किराया 9645 रखा गया है वही डबल ऑक्युपेंसी पर एक 11235 प्रति व्यक्ति का खर्च रखा गया है। सेकंड एसी से अगर आप सफर करते हैं तो सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति खर्च 15045 रखा गया है। 5 से 11 साल के बच्चे को आपको ₹8695 देना होगा।