Jan Dhan account update : प्रधानमंत्री जनधन योजना के 10 साल पूरे हो चुके हैं। नियमों के अनुसार बैंक अकाउंट खोलने के 10 साल के बाद केवाईसी करना बहुत जरूरी होता है ऐसे में 30 सितंबर यानी कि आज तक इसके लिए केवाईसी करने की आखिरी तारीख रखी गई है। अगर आपने अपने जनधन ने अकाउंट का केवाईसी नहीं किया है तो फटाफट कर लीजिए वरना आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।
30 तारीख तक कर सकते हैं KYC(Jan Dhan account update)
केवाईसी करने के लिए लास्ट डेट 30 सितंबर 2025 रखा गया है अगर आप आज तक केवाईसी नहीं करते हैं तो आपका जन धन अकाउंट को क्लोज कर दिया जाएगा। इसके लिए पहले ही एक नोटिफिकेशन जारी करके ग्राहकों को जानकारी दी गई थी।
क्यों जरूरी है केवाईसी करना
केवाईसी एक आसान प्रक्रिया है जिसमें बैंक में आपको अपनी पुरानी जानकारी जैसे नाम पता और फोटो को अपडेट करना होता है। केवाईसी करने का मुख्य उद्देश्य है की धोखाधड़ी रोका जा सके और बैंकिंग सर्विस सही से हो सके।
10 साल पूरे होने के बाद आपको जन धन अकाउंट का केवाईसी करना जरूरी होगा और अगर आप आज जाकर बैंक में इसके लिए केवाईसी नहीं करते हैं तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है। आपका अकाउंट निष्क्रिय हो जाएगा और लेनदेन रुक जाएगा इसके साथ ही सब्सिडी मिलने में भी परेशानी होगी।