January 2026 bank holidays list : चंद दिनों के बाद साल 2025 खत्म हो जाएगा और 2026 की शुरुआत होगी। 2026 की शुरुआती महीने जनवरी में बैंकों में लंबी छुट्टियां रहने वाली है। जनवरी के महीने में टोटल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनवरी के महीने में चार रविवार और दूसरे चौथे शनिवार के अलावा 10 दिन अलग-अलग जगह पर बैंक बंद रहने वाले हैं।
कुल मिलाकर जनवरी के महीने में 16 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेगी ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम है तो उसे पूरा कर लीजिए वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है। तो आईए देखते हैं जनवरी के महीने में बैंकों में छुट्टी हो की लिस्ट…
जनवरी 2026 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
1 जनवरी को आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इम्फाल, इटानगर, कोहिमा, कोलकाता और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
2 जनवरी को आइजोल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेगा।
3 जनवरी को लखनऊ में हजरत अली के जन्मदिन के कारण बैंक बंद रहेंगे।
4, 11, 18 और 25 जनवरी को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
10 जनवरी दूसरा शनिवार और 24 जनवरी चौथा शनिवार होने की वजह से सभी राज्यों में बैंक अवकाश रहेगा।
14 और 15 जनवरी को मकर संक्रांति, माघ बिहू, पोंगल और उत्तरायण पुण्यकाल के चलते कई राज्यों में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती और बसंत पंचमी के अवसर पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण लगभग पूरे देश में बैंकिंग का काम नहीं होगा ।
ऑनलाइन काम पर नहीं पड़ेगा असर
बैंकों में छुट्टियों का असर ऑनलाइन कम पर नहीं पड़ेगा इस दौरान आप यूपीआई नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।