Posted inव्यवसाय

January Bank Holidays: जनवरी के महीने में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

January Bank Holidays: जनवरी के महीने में कई त्योहार मनाए जाएंगे यही वजह है कि बैंकों में भी लंबी छुट्टियां रहने वाली है। पोंगल मकर संक्रांति लोहड़ी और अन्य क्षेत्रीय त्योहारों के वजह से बैंकों में लंबी छुट्टियां रहने वाली है। हालांकि यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन पर रहने वाली है पूरे देश में एक साथ चार दिन बैंकों में छुट्टी नहीं रहेगी।

तमिलनाडु में चार दिन बैंक बंद

पोंगल उत्सव की वजह से तमिलनाडु में 15 से 18 जनवरी के बीच लगातार चार दिन बैंक में छुट्टी रहेगी। 15 जनवरी को थाई पोंगल के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक छुट्टी रहेगी वहीं 16 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस मनाया जाएगा, जो राज्य का एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक अवकाश है।

17 जनवरी को उझावर थिरुनाल के वजह से बैंकिंग बंद होंगे, 18 जनवरी को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। ऐसे तमिलनाडु में चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।

मकर संक्रांति और उससे जुड़े त्योहारों के वजह से भी कई राज्यों में बैंकों में छुट्टियां रहने वाली है। 14 जनवरी के दिन गुजरात उड़ीसा अरुणाचल प्रदेश असम में मकर संक्रांति और बिहू के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।

15 जनवरी को तमिलनाडु के अलावा कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और सिक्किम में उत्तरायण पुण्यकाल, पोंगल और माघे संक्रांति के कारण बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। ये सभी क्षेत्रीय अवकाश हैं।