Posted inव्यवसाय

LIC ने लॉन्च किया धमाकेदार पॉलिसी, बेहद कम निवेश पर मिलेगा शानदार रिटर्न, यहां देखें डीटेल्स

LIC Best Policy : देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी के द्वारा मिडिल क्लास वालों के लिए और महिलाओं के लिए नई पॉलिसी को लांच किया गया है। लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ने बताया कि दो नई स्कीम ‘ LIC Jan Suraksha’ और ‘ LIC Bima Lakshmi’ स्कीम को लांच किया गया है। इन दोनों स्कीम को खास तौर पर घरेलू बाजार के लिए डिजाइन किया गया है और यह दोनों आम लोगों के अलग-अलग जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

Life Insurance policy के द्वारा बताया गया है कि इन दोनों योजनाओं को non participating और non linked कैटेगरी में रखा गया है यानी कि इनका मार्केट या बोनस से कोई भी लेना देना नहीं होगा।

जन सुरक्षा प्लान

एक लो कॉस्ट माइक्रो इंश्योरेंस पॉलिसी है जो खास तौर पर मिडिल क्लास वालों के लिए और महिलाओं के लिए लांच किया गया है जो की non linked category का हिस्सा है यानी कि इसका रिटर्न मार्केट से जुड़ा हुआ नहीं होगा और यह खासकर उन लोगों के लिए है जो कम प्रीमियम में अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहते हैं। इसको गांव के छोटे लोग भी खरीद सकते हैं। इस पर प्रीमियम के साथ जीवन बीमा कवर भी मिलता है।

बीमा सखी योजना

दूसरी योजना एलआईसी बीमा लक्ष्मी योजना है। ऐसी स्कीम में ग्राहकों को जीवन बीमा के साथ-साथ बचत का लाभ भी मिलता है। यह स्कीम एक non linked individual life saving plan है। इसका मतलब हुआ कि इसका बोनस मार्केट पर निर्भर नहीं होगा और निवेशक तय नियमों के अनुसार रिटर्न प्राप्त कर पाएंगे।

इन दोनों पॉलिसी को उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो कि कम खर्चे में पॉलिसी लेना चाहते हैं और अपने परिवार के सुरक्षा का ध्यान रखना चाहते हैं।