Posted inव्यवसाय

LIC की ये स्कीम आपको बना देगी मालामाल, रोजाना ₹200 जमा कर अपने भविष्य के लिए जोड़ सकते हैं करोड़ों रुपए, जाने डीटेल्स

LIC Jivan Anand policy : आज के समय हर व्यक्ति अपने कमाई का कुछ हिस्सा अपनी भविष्य के लिए बचाना चाहता है ताकि आने वाले समय में उसका भविष्य सुरक्षित रह सके। लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी यानी की LIC के द्वारा कई ऐसी योजनाओं को लांच किया गया है जहां पैसा लगाकर आप अपने भविष्य को सिक्योर बना सकते हैं।

आज हम आपको एलआईसी के कैसे स्कीम के बारे में बताएंगे जहां रोज आप ₹200 जमा करके अपने भविष्य के लिए लाखों रुपए का फंड जोड़ सकते हैं। LIC क्या इस पॉलिसी का नाम जीवन आनंद पॉलिसी है जो कि आपके लिए बेहद फायदे का सौदा साबित हो सकती है।

बेहद शानदार है यह पॉलिसी

LIC Jivan Anand Policy निवेश के दृष्टिकोण से एक शानदार पॉलिसी है जो 30 साल में आपको लखपति बना देगी। 30 साल आपको रोजाना ₹200 प्रीमियम जमा करना है जिसके बाद आपको 30 साल बाद 30 से 35 लख रुपए क्या मुनाफा मिलेगा।

अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को सारा पैसा दे दिया जाता है। अगर बीच में पॉलिसी धारक की मृत्यु होती है तो बेसिक सम एशयोर्ड का 125 परसेंट प्रीमियम उसके नॉमिनी को दिया जाता है।

बोनस भी मिलता है इसपर

इस जमा राशि पर आपको बोनस भी दिया जाएगा।18 से 50 साल तक का कोई भी आदमी इस पॉलिसी को ले सकता है। आप 15 साल से 35 साल तक का प्लान चुन सकते हैं इसके साथ ही मंथली क्वार्टरली हाफ इयरली और ईयरली भुगतान किया जा सकता है।

लोन लेने की भी मिलती है सुविधा

इस स्कीम पर आपको लोन की सुविधा भी मिल जाएगी। आप अगर एलआईसी के जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं।