LIC Kanyadan Policy: अगर आपके घर में बेटी है और आप उसके शादी ब्याह और पढ़ाई के लिए बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं तो LIC के कन्यादान पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं। एलआईसी के इस पॉलिसी में बेहद कम पैसा जमा करके आप अपनी बिटिया के भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बचत और सुरक्षा दोनों का मिश्रण होता है और इस पॉलिसी में नियमित बोनस भी जुड़ता है जिससे मैच्योरिटी की रकम बढ़ जाती है। इस पॉलिसी में माता या पिता के साथ कुछ हो जाए तो प्रीमियम भरने की जिम्मेदारी खत्म हो जाती है लेकिन बच्ची को मिलने वाली रकम चाहे समय पर पूरी मिलती है।
कन्यादान पॉलिसी है एक कस्टम पैकेज
कन्यादान पॉलिसी एलआईसी के जीवन लक्ष्य प्लान पर आधारित एक कस्टम पैकेज है जिसे खासतौर पर बेटी की शादी और उच्च शिक्षा के खर्च को देखते हुए तैयार किया गया है। माता-पिता इस प्लान में अगर तहसील में पॉलिसी भरते हैं तो मैच्योरिटी होने पर बेटी को एक मुश्त राशि के साथ-साथ बोनस भी मिलता है।
इस प्लान को आप 13 से 25 साल तक के लिए ले सकते हैं। पॉलिसी धारक को प्रीमियम सालाना तिमाही या मासिक भरने का विकल्प मिलता है। पॉलिसी के मैच्योर होने पर बेसिक सम एश्योर्ड और बोनस मिलकर एक बड़ी रकम तैयार करते हैं जिसे बेटी की शादी यह शिक्षा में उपयोग किया जा सकता है।
कितना पैसा मिलता है
इस स्कीम में रोजाना 121 रुपए यानी की 3600 रुपए एक महीने में जमा करना होता है। 25 साल तक अगर आप इतना पैसा जमा कर रहे हैं तो टोटल 10.5 लख रुपए जमा होगा जो की मैच्योरिटी पर 27 लाख बनाकर मिलेगा। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए बिटिया की उम्र कम से कम 1 साल होना चाहिए।