LIC Jeevan Utsav Policy :साल 2026 की शुरुआत में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के द्वारा अपने पॉलिसी धारको को दो गिफ्ट दिया गया है। LIC के द्वारा एक नया सिंगल प्रीमियम इंश्योरेंस प्लान LIC जीवन उत्सव लॉन्च किया गया है। वही दूसरी ओर जिन लोगों की पॉलिसी किसी वजह से लैपस हों गई थी उनके लिए भी अपनी पॉलिसी दोबारा चालू करने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की गई है।
LIC जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम प्लान
LIC के द्वारा बताया गया कि वह 12 जनवरी से एलआईसी जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम प्लान नाम का एक योजना लॉन्च कर रहा है। यह एक नॉन पार्टिसिपेट नॉन लिंक्ड, व्यक्तिगत सेविंग्स और व्होल लाइफ इंश्योरेंस योजना है। आसान शब्दों में बताएं तो इसमें बाजार की जोखिम नहीं है और इसमें पूरे उम्र के लिए इंश्योरेंस की सुरक्षा मिलती है। यह सिंगल प्रीमियम प्लान है इसलिए ग्राहक को इसमें सिर्फ एक बार प्रीमियम भरना होता है।
एक बार भरना होगा प्रीमियम
जो लोग बार-बार प्रीमियम भरने की चिंता नहीं चाहते हैं वह इसमें निवेश कर सकते हैं।यह लॉन्ग टर्म सुरक्षा और सेविंग दोनों देता है। इस बार बाजार के उतार-चढ़ाव का असर नहीं पड़ेगा। यह नॉन पार्टिसिपेट है यही वजह है की पॉलिसी धारक को एलआईसी के मुनाफे में हिस्सा नहीं मिलेगा। आप अगर इसे खरीद रहे हैं तो एक बार इसके नियम और शर्तों को पढ़ लीजिए।