Posted inव्यवसाय

LIC के इस स्कीम के आगे RD-FD है फेल! रोजाना 150 रुपए बचा कर भविष्य के लिए जोड़ सकते हैं लाखों का फंड, देखें यहां

LIC New Children Money Back Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा हर वर्ग के लोगों के लिए शानदार स्कीम लॉन्च किया जाता है। LIC बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए कई प्लान लाता है। आप अगर अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो एलआईसी की एक शानदार स्कीम आपकी मदद करेगी।

इस स्कीम में इन्वेस्ट कर माता-पिता अपने बच्चों की एजुकेशन हाई एजुकेशन और शादी के लिए पैसा जोड़ सकते हैं। सबसे बड़ी बात है इस स्कीम पर आपको बीमा सुरक्षा अवधि, मनी बैक और बोनस बेनिफिट का लाभ मिलता है।तो आईए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से…

LIC new children money back plan क्या है?

LIC new children money back plan बच्चों की भविष्य के लिए एलआईसी की एक बचत योजना है जिसमें रोजाना ₹150 की बचत से निवेश शुरू किया जाता है और लंबे समय तक पैसे जमा कर 19 लाख रुपए तक का फंड जोड़ा जा सकता है। यह रकम आप अपने बच्चों की पढ़ाई शादी और बड़े खर्च के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह नॉन लिंक्ड और पार्टिसिपेट प्लान है।

बाजार के उतार-चढ़ाव का नहीं पड़ता है असर

इसपर बाजार के उतार चढ़ाव का असर नहीं पड़ता है। आप अपने जीरो से 12 साल तक के बच्चों के लिए इस पॉलिसी को खुलवा सकते हैं और इस पर बीच-बीच में मनी बैक का लाभ भी मिलता है। आप रोजाना ₹150 बचाकर बच्चों के भविष्य के लिए 19 लख रुपए का फंड जोड़ सकते हैं।

रोजाना ₹150 करना होगा बचत

इस स्कीम में रोजाना ₹150 का बचत करना है यानी की 1 महीने में लगभग 4500 रुपए आपके निवेश करना होगा और 1 साल में 55000। 25 साल में आपको लगभग 14 लख रुपए का योगदान देना होगा। इसके बाद यह फंड 19 लख रुपए के ऊपर पहुंच जाएगा जो आपके बच्चों की पढ़ाई और शादी में काम आएगा।