Posted inव्यवसाय

LIC ने लॉन्च की गजब की स्कीम, एक बार करें निवेश फिर जीवन भर मिलेगा 1 लाख का पेंशन, जानें डिटेल्स

LIC One Time Investment Pension Plan: आज के समय में हर व्यक्ति अपनी भविष्य के लिए सुरक्षित निवेश करना चाहता है ताकि रिटायरमेंट के बाद उसे किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। आप भी अगर चाहते हैं कि आप ऐसी जगह निवेश करें जहां रिटायरमेंट के बाद आपको अच्छा रिटर्न्ड मिले तो आप लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के ‘New Jeevan Shanti Plan’ में निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने के बाद आपका बुढ़ापा मजे में कटेगा और हर महीने आपको ₹100000 का पेंशन मिलेगा।

LIC का न्यू जीवन शांति प्लान

भारतीय जीवन बीमा निगम कई पेंशन प्लान लांच करता है। एलआईसी की नई जीवन शांति प्लान भी रिटायरमेंट के लिए बेहद शानदार प्लान है जो लोगों के बीच लोकप्रिय बन चुका है। यह एक अनन्युटी स्कीम है। इसमें एक बार पैसा लगाने के बाद आपके रिटायरमेंट का टेंशन खत्म हो जाएगा।

LIC का नया जीवन शांति प्लान का लॉक इन पीरियड 5 साल का होता है यानी कि एक मोस्ट निवेश करने के बाद रकम 5 साल के लिए ब्लॉक हो जाती है। किसी के आधार पर आपको पेंशन मिलेगी। आप काम से कम डेढ़ लाख रुपये निवेश कर सकते हैं इसके साथ अधिक से अधिक कितना भी निवेश कर सकते हैं।

अगर पॉलिसी धारक का किसी कारणवश मृत्यु हो जाता है तो नॉमिनी को पैसा दिया जाएगा वहीं अगर जीवन साथी जिंदा है तो पेंशन का पैसा उसे दिया जाएगा। दोनों की प्रति होने पर नॉमिनी को पैसा दिया जाएगा। आप 30 साल से 79 साल के बीच इसमें निवेश कर सकते हैं। इसमें किसी भी तरह का मार्केट रिस्क नहीं है। अब 55 साल के हैं और 11 लख रुपए निवेश करते हैं तो 5 साल के लिए इसे होल्ड कर दिया जाएगा और 5 साल के बाद आपको ₹100000 का पेंशन दिया जाएगा।