LPG Gas Cylinder : नए साल में देश के करोड़ों लोगों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। केंद्र सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2026 से सीएनजी और पीएनजी के कीमतों में दो से तीन रुपए प्रति यूनिट कटौती करने की घोषणा की गई है। अब एलपीजी गैस सिलेंडर की रेट में भी कटौती होने की घोषणा जल्द हो सकती है।
सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत की समीक्षा की जाती है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में इस साल काफी कटौती देखने को मिली हालांकि 9 मार्च 2024 से घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अभी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का रेट ₹803 है वही उज्ज्वल लाभार्थियों को ₹300 के सब्सिडी मिलती है यानी कि उन्हें 503 रुपए में गैस सिलेंडर मिल जाता है।
केंद्र सरकार के द्वारा लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में कटौती नहीं की गई है और जानकारी की माने तो इस बार एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में जबर्दस्त कटौती हो सकती है। 1 जनवरी को सरकार के द्वारा नया रेट अपडेट किया जाएगा।
केंद्र सरकार के द्वारा अभी कुछ समय पहले ही महंगाई में कमी के संकेत दिए गए हैं। अब देखना होगा कि एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ-साथ किन-किन चीजों के रेट में कमी देखने को मिलती है।