New Banking Rules: नए साल में बैंकिंग सेक्टर से जुड़े कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कई बैंकों के द्वारा बदलाव किया जाएगा जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ने वाला है। इन मुख्य बदलाव के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए वरना बाद में आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा क्रेडिट स्कोर अपडेट करने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है और कई बैंकों के द्वारा क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है। सेविंग अकाउंट से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया गया है।
आरबीआई के निर्देश के अनुसार सभी बैंकों और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों को हर 14 दिन पर अब क्रेडिट ब्यूरो की जानकारी शेयर करनी होगी इससे क्रेडिट स्कोर समय पर अपडेट होगा। समय पर क्रेडिट स्कोर अपडेट करने से लोन लेने में आसानी होगी।
HDFC BANK : एचडीएफसी बैंक के द्वारा भी क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किया जाएगा। प्रत्येक तिमाही में ₹10000 खर्च करके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर कार्यदिवस के भीतर एसएमएस और ईमेल प्राप्त होगा।
SBI BANK: SBI ने डॉमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस से जुड़े बदलाव किए हैं। 1,499 रुपये और 2,999 रुपये सलना फीस वाले क्रेडिट कार्ड्स के लिए नए नियम 10 जनवरी 2026 से लागू होंगे। जहां एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्रोग्राम को नेटवर्क पार्टनर संभालते हैं।
ICICI बैंक: – ICICI बैंक ने कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट्स, डायनैमिक करेंसी कन्वर्जन फीस, एड ऑन कार्ड फीस समेत कई सेवाओं में बदलाव किया है। नए नियम 15 जनवरी से लागू होंगे।