Posted inव्यवसाय

अब ट्रेन में सफर के दौरान नहीं होगी पैसों की किल्लत, रेलवे जल्द शुरू करेगा ये नई सुविधा, रेल मंत्री ने किया ऐलान

Indian Railways News: अब ट्रेन में सफर के दौरान यदि कैश खत्म हो जाता है तो आपको परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इंडियन रेलवे के द्वारा कई ट्रेनों में एटीएम मशीन लगाई जाएगी। ट्रेन में सफर के दौरान आप आसानी से ट्रेन में लगे एटीएम मशीन से पैसा निकाल पाएंगे।

ट्रेन में मिलेगी एटीएम की सुविधा

सामने आई जानकारी के अनुसार मनमाड सीएसेएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम ऑन व्हील्स की सुविधा शुरू कर दी गई है। इंडियन रेलवे के द्वारा इस सुविधा की शुरुआत ट्रेन में नगद की सुविधा देने और रेलवे के गैर किराया राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। फिलहाल इस ट्रेन में इसका ट्रायल किया गया है और जल्दी सभी ट्रेनों में यह सुविधा मिलने लगेगी।

लंबी दूरी वाली ट्रेनों में लगाया जाएगा एटीएम

आपको बता दे विक्रमशिला एक्सप्रेस,एलटीटी एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस सहित कई लंबी दूरी वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में इस सुविधा की शुरूआत जल्द की जाएगी। इन ट्रेनों में छोटा सा एटीएम लगाया जाएगा। अगर आपको पैसों की किल्लत होती है तो आप एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।

सफर के दौरान पैसों की नहीं होगी कमी

रेल मंत्री ने जानकारी दिया है की ट्रेन में एटीएम की सुविधा मिलने से लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और आसानी से चलती फिरती ट्रेन में लोग पैसा निकाल पाएंगे। एटीएम मशीन को ट्रेन के कोच के आखिरी कक्षा में लगाया जाएगा।