Old Pension Scheme: देशभर के लाखों सरकारी कर्मचारी लंबे समय से पुराने पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने अब कर्मचारियों के उम्मीदो पर फूल स्टॉप लगा दिया है। सरकार के रुख से साफ हो गया है कि अब ओल्ड पेंशन योजना का दौर वापस नहीं आएगा। पुरानी पेंशन योजना के जगह एकीकृत पेंशन योजना ही आगे का रास्ता है।
2004 जनवरी में केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को खत्म कर दिया था और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को लागू किया गया था जो एक अंशदाई प्रणाली है। इसमें कर्मचारियों और सरकार दोनों अपने-अपने वेतन का एक हिस्सा जमा करते हैं लेकिन ओल्ड पेंशन योजना में सरकार पूरा पेंशन देती थी जो एक गैरअंशदायी और गारंटीड योजना थी। लेकिन जब सेवानिवृत कर्मचारियों की संख्या बढ़ी तो सरकार के लिए ओल्ड पेंशन योजना भारी पड़ने लगी।
21 साल के बाद सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के मांग को देखते हुए 1 अप्रैल 2025 को यूपीएस लागू किया। इसमें भी सरकार के द्वारा गारंटीड पेंशन मिलता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार अब OPS का वापस आना संभव नहीं है। अगर सरकार ओल्ड पेंशन योजना को वापस लाती है तो सरकार के ऊपर काफी दबाव पड़ सकता है। पेंशन व्यय पहले ही कुल बजट का 20 से 25% तक पहुंच चुका है। यही वजह है कि सरकार ओल्ड पेंशन योजना को अब लागू नहीं करेगी।