Online Fraud: आप अगर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। यह खबर ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने एक गंभीर एडवाइजरी जारी किया है। साइबर पुलिस ने बताया कि विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफार्म का नाम इस्तेमाल करके त्योहारों के सीजन में लोगों को ठगा जा रहा है। यह ठग फर्जी वेबसाइट व्हाट्सएप लिंक और नकली कस्टमर केयर के जरिए आम जनता के बैंक डिटेल्स और ओटीपी चुरा रहे है।
DIG साइबर क्राइम्स विकास शर्मा ने आम लोगों से अपील किया है कि वह मुख्य साइबर ठगी के तरीकों की पहचान कर साइबर सुरक्षा अपनाएं। तो आईए जानते हैं कैसे बचे साइबर ठगी से….
साइबर ठगी से बचने के उपाय
नकली वेबसाइट से रहे सावधान : साइबर ठाकुर के द्वारा विभिन्न ई-कॉमर्स का फर्जी वेबसाइट बनाकर और मोबाइल एप बनाकर लॉगिन और पेमेंट डीटेल्स चुराया जा रहा है। बिना जांच किया किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करें।
व्हाट्सएप: व्हाट्सएप पर तरह-तरह के नकली लिंक भेज कर लोगों के अकाउंट को खाली किया जा रहा है इसलिए अगर व्हाट्सएप पर अननोन नंबर से कोई लिंक आता है तो उसे पर क्लिक नहीं करें।
रिफंड के बहाने कॉल: ऑर्डर कैंसिल या रिफंड का नाटक करके आपको कॉल किया जाएगा और इसके बाद आपसे ओटीपी और बैंक डिटेल्स मांगी जाएगी। जैसे आप ओटीपी और बैंक डिटेल्स देंगे आपका अकाउंट खाली कर दिया जाएगा। इसलिए जरूरी है कि आप किसी को भी अपना बैंक अकाउंट का डिटेल्स नहीं बताएं।
आपकी छोटी सी सावधानी आपके बैंक अकाउंट को खाली होने से बचा सकती है वही आपकी छोटी सी ना समझी आपको पूरी तरह से बर्बाद कर सकती है। जब भी किसी लिंक पर क्लिक करें तो ध्यान रखें कि वह लिंक बिल्कुल असली है और किसी भी तरह की फ्रॉड बाजी करने के लिए नहीं बनाई गई है। आपकी छोटी सी गलती आपको मुश्किलों में डाल सकती है।