Posted inव्यवसाय

पैन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, फटाफट करें ये काम, वरना बढ़ेगी परेशानी

PAN card new update: आज पैन कार्ड भारत में सिर्फ एक दस्तावेज नहीं बल्कि भारत के लोगों की पहचान भी बन चुका है। अगर आपके पास भी पैन कार्ड है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। सरकार के द्वारा पैन कार्ड से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किया गया है जिसका असर आम जनता के ऊपर पड़ेगा। सरकार के द्वारा नियमों में बदलाव टैक्स सिस्टम को पारदर्शी बनाने और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए किया गया है।

आधार कार्ड से पैन कार्ड को करें लिंक

सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि हर व्यक्ति को आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करना होगा। अगर आपने अभी तक यह काम नहीं किया है तो जल्दी से जल्दी कर ले। एक निश्चित तारीख तक जो लोग पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करेंगे उनका पैन कार्ड कैंसिल हो जाएगा।

पैन कार्ड निष्क्रिय होने के बाद वृतीय जरूरत के लिए और बैंकों में आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। सरकार के इस कदम से एक से ज्यादा पैन कार्ड की समस्या और टैक्स चोरी की समस्या खत्म होगी।

नए नियमों के अनुसार अब पैन कार्ड से जुड़े सभी काम को ऑनलाइन और डिजिटल कर दिया जाएगा यानी कि आपको बार-बार दफ्तर के चक्कर नहीं लगते होंगे। आप चाहे तो घर बैठे ई केवाईसी कर सकते हैं।

फर्जी पैन कार्ड पर लगेगी रोक

फर्जी पैन कार्ड को लेकर कई बार सरकार के द्वारा और जारी किया जाता है लेकिन फिर भी फर्जी पैन कार्ड का इस्तेमाल रुक नहीं पाया है। सरकार के द्वारा अब फर्जी पैन कार्ड को रोकने के लिए अभियान चलाया गया है। अगर कोई फर्जी पैन कार्ड का इस्तेमाल करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे तुरंत जेल की सजा हो जाएगी।