Posted inव्यवसाय

PM Jivan Jyoti Bima Yojana: मात्र 436 जमा कर पा सकते हैं ₹200000 तक का बीमा, बेहद शानदार है ये सरकारी स्कीम, देखें

PM Jivan Jyoti Bima Yojana: आज के समय में हर व्यक्ति के लिए आर्थिक सुरक्षा साथ लेकर चलना जरूरी हो गया है। जिंदगी अनिश्चितताओं से भरी होती है ऐसे में कब किसके साथ क्या हो जाए इसका पता नहीं है। यही वजह है कि बहुत सारे लोग परिवार के भविष्य को सीकर करने के लिए इंश्योरेंस करते हैं। इंश्योरेंस होने पर अगर व्यक्ति को कुछ हो जाता है तो परिवार को सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है।

सरकार के द्वारा बीमा को लेकर एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिसमें आपको 436 रुपए जमा करना होगा और ₹200000 तक का बीमा मिलेगा। यह योजना उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं। कई व्यक्ति हैं जिनके पास ज्यादा प्रीमियम देने की स्थिति नहीं होती है ऐसे में वह व्यक्ति पीएम जीवन ज्योति योजना का लाभ उठा सकता है।

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ

देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ती बीमा का लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई और इसका उद्देश्य आम नागरिकों को असमय मृत्यु हो या दुर्घटना में आर्थिक सुरक्षा देना है।

इस योजना में सालाना 436 प्रीमियम जमा करना होता है जिसमें ₹200000 तक का बीमा कवर मिलता है।इसका लाभ पाने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 से 50 साल के बीच होना चाहिए और अगर बीमा धारा की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को ₹200000 का क्लेम मिलता है।

कैसे करें इस योजना के लिए आवेदन

आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाना होगा और वहां आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड एज प्रूफ और बैंक खाते की जानकारी देनी होगी। आपके अकाउंट से सालाना 436 प्रीमियम कटेगा। इसके लिए आप ऑटो डेबिट सेट कर सकते हैं।