Post Office Monthly Income Scheme: आज के समय में हर व्यक्ति अपने कमाई का कुछ हिस्सा अपने भविष्य के लिए बचाना चाहता है। इन्वेस्टमेंट की जब भी बात आती है लोग सोचते हैं कि वह कहां अपना पैसा इन्वेस्ट करें ताकि उनका पैसा सुरक्षित रह सके। पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम है जहां पैसा इन्वेस्ट करके आप अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं और आपको रिटर्न भी काफी अच्छा मिलेगा।
आप अगर अपना पैसा सही जगह इन्वेस्ट करना चाहते हैं और अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो ऐसे ही निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme – MIS) एक बेहद भरोसेमंद विकल्प मानी जाती है।
यह भारत सरकार के द्वारा समर्थित एक छोटी बचत योजना है जिसमें निवेश करने पर Risk न के बराबर है। MIS में एक बार आप पैसा लगाते हैं तो अगले 5 साल तक हर महीने ताई ब्याज राशि आपके खाते में आएगी।
यह बचत योजना उन लोगों के लिए बेहद खास है जो छोटी-छोटी सेविंग्स करना चाहते हैं और हर महीने रिटर्न चाहते हैं।उन लोगों के लिए यह खास है जो लोग शेयर मार्केट या फिर म्युचुअल फंड में पैसा लगाकर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
7.4% सालाना ब्याज – गारंटीड और समय पर पेमेंट
पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम निवेश पर 7.4 परसेंट का ब्याज सालाना दिया जाता है। आप अगर सिंगल अकाउंट खोलते हैं और ₹100000 निवेश करते हैं तो 616 रुपए हर महीने आपको मिलेगा। अगर आप ₹500000 निवेश करते हैं तो हर महीने 3083 रूपये आपको मिलेगा।
निवेश राशि (सिंगल अकाउंट) हर महीने मिलने वाला ब्याज 5 साल में कुल ब्याज
₹1,00,000 ₹616/महीना ₹36,960
₹5,00,000 ₹3,083/महीना ₹1,84,980
₹9,00,000 (अधिकतम सीमा) ₹5,550/महीना ₹3,33,000
वहीं ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम निवेश सीमा ₹15 लाख है, इस पर आपको हर महीने ₹9,250 की फिक्स आमदनी मिलती है.
कौन कर सकता है इस स्कीम में निवेश?
कोई भी भारतीय नागरिक
अकेले या संयुक्त रूप से (पति-पत्नी ज्वाइंट खाता खोल सकते हैं)
न्यूनतम निवेश राशि: ₹1,000
अधिकतम निवेश:
सिंगल अकाउंट: ₹9 लाख
ज्वाइंट अकाउंट: ₹15 लाख
यह योजना खास तौर पर:
रिटायर्ड लोगों के लिए
महिलाओं के लिए
मध्यम और वरिष्ठ आयु वर्ग के बचतकर्ताओं के बीच काफी फेमस है।
कैसे खोलें खाता? (आसान प्रक्रिया)
- सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएं.
- बचत खाता (Savings Account) पहले से नहीं है तो खुलवाएं,
- MIS खाता खोलने का फॉर्म भरें.
- निवेश राशि कैश, चेक या बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करें.
- आपका खाता तुरंत सक्रिय हो जाएगा और अगले महीने से ही आय मिलना शुरू हो जाएगी.