Post Office RD Scheme : हर व्यक्ति अपनी भविष्य के लिए पैसा जोड़ना चाहता है। ज्यादातर लोग बिना रिस्क अपना पैसा किसी फंड में लगाना चाहते हैं ताकि उनका पैसा कहीं डूब ना सके। आप अगर बिना रिस्क पैसा लगाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस के स्कीम में पैसा लगा सकते हैं। इसमें काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। आज हम आपके पोस्ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में बताएंगे जहां आप 10 लाख रुपए का फंड अपने भविष्य के लिए जोड़ सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है जो बिना रिस्क धीरे-धीरे अपनी भविष्य के लिए पैसा जोड़ना चाहते हैं। तो आईए जानते हैं पोस्ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में।
पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में आप छोटी सी बचत से बड़ा फंड जोड़ सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम पूरी तरह से सेफ होती है।इस पर 6.7 परसेंट का सालाना ब्याज मिलता है और ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंड भी होता है।
पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में शुरुआत में आप ₹100 प्रति महीना जमा कर सकते हैं वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है।आप अपने इनकम के हिसाब से रकम तय कर सकते हैं।नौकरी करने वालों के लिए यह बेहतरीन ऑप्शन होता है वहीं छोटे बिजनेस वाले लोग बेस में पैसा लगा सकते हैं। इस पर अच्छा ब्याज मिलता है जिससे आपका पैसा ₹10 लाख तक हो जाएगा।इसमें मार्केट का कोई भी रिस्क नहीं होता है।
पोस्ट ऑफिस RD से कैसे बनेंगे ₹10.70 लाख?
हर महीने ₹15,000 निवेश करना होगा.
इन्वेस्टमेंट की अवधि होगी पूरे 5 साल है.
5 साल में कुल जमा होंगे ₹9 लाख.
RD पर मिल रहा है 6.7% सालाना ब्याज.
ब्याज से होंगे करीब ₹1.70 लाख एक्स्ट्रा की कमाई.
आपको मैच्योरिटी पर मिलेगा पूरा फिक्स रिटर्न.
टोटल राशि बनेगी लगभग ₹10.70 लाख.
बिना रिस्क के सबसे सेफ निवेश ऑप्शन है.
छोटी बचत से बड़ा फंड बनाने का आसान तरीका.